उज्जैन: फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाले आरोपी पकड़ाए, साढ़े दस लाख रुपये जब्त

उज्जैन,17मार्च(हि. स.)। पुलिस ने रविवार को मौत के बाद फर्जी बीमा पॉलिसी बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में इस तरह की पांच बीमा पॉलिसी बना कर एक करोड़ रुपये से अधिक का क्लेम लेना कबूल किया है। इनके पास से 10 लाख रुपए से अधिक राशि जप्त की गई है।

पुलिस के अनुसार, शाजापुर जिले के सुनेरा गांव में रहने वाली एक महिला ने माधव नगर पुलिस को शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने मेरे पति की मृत्यु के बाद मिलने वाली बीमा राशि का क्लेम धोखाधड़ी करते हुए ले लिया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में एक महिला सहित धर्मेंद्र सिसोदिया और विनोद उदासी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने मृत्यु के पश्चात फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर बैंक से 26 लाख रुपये बीमा क्लेम की राशि निकाल ली थी। पूछताछ में इन्होंने इस प्रकार की पांच वारदात करना कबूल किया है। इनके पास से 10:30 लाख रुपये नगद और फर्जी दस्तावेज जप्त किए गए हैं। एसपी ने बताया कि इस मामले में बीमा कंपनी, बैंक और फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले लोगों की जांच की जा रही है । यदि मिली भगत मिलती है तो उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल/मुकेश

   

सम्बंधित खबर