फिर गरमाया संदेशखाली, ग्रामीणों ने तीन तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

कोलकाता, 17 मार्च (हि.स.)। रविवार को एक बार फिर से संदेशखाली में तनाव का माहौल बन गया। तीन तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन किया। ये तीन तृणमूल नेता हैं ग्राम पंचायत नंबर दो के प्रधान हाजी सिद्दीकी मोल्ला, तृणमूल नेता हशम मोल्ला और जुल्फिकार मोल्ला। उन पर ज़मीन कब्ज़ा करने और आम लोगों पर अत्याचार करने के आरोप लगाए गए हैं।

गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों के एक समूह ने संदेशखाली के बेड़मजुर गांव के बाजार चौक पर टायरों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि संदेशखाली मामले में शेख शाहजहां और उनके भाई आलमगीर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि स्थिति पहले से काफी शांत है, लेकिन रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फिर से सामने आ गया। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर