भ्रष्टाचार में शामिल किसी को नहीं बख्शेंगे, बोले अभिषेक बनर्जी

कोलकाता, 20 मार्च (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में हुई हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस की आलोचना के बीच पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी ने कभी गलत कामों में शामिल किसी नेता का समर्थन नहीं किया। संदेशखाली के निकट बशीरहाट में रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने शाहजहां शेख और शारदा समूह के चेयरमैन सुदीप्तो की पुलिस गिरफ्तारी का हवाला देते हुए कहा कि तृणमूल ने कदाचार में शामिल किसी नेता को कभी नहीं बचाया है।

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हम किसी भी गलत काम को कतई बर्दाश्त नहीं करते। चाहे शाहजहां शेख हों या शारदा समूह के चेयरमैन सुदीप्तो सेन। इन सभी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया, न कि किसी केंद्रीय एजेंसी ने। हमने अपने नेताओं पार्थ चटर्जी और ज्योतिप्रिय मल्लिक के खिलाफ कार्रवाई की जबकि विपक्ष ने घटना पर राजनीतिक की। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर