आगरमालवा : पुलिस ने जब्त की डेढ़ करोड़ की शराब, एक गिरफ्तार

आगरमालवा, 21 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होती ही पुलिस प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। इसी कड़ी में आगरमालवा जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थो की तस्करी तथा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु की जा रही कार्रवाई के तहत आगरमालवा जिले की सुसनेर पुलिस ने आज एक कंटेनर सहित डेढ़ करोड़ रूपये की शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जिले की सुसनेर पुलिस ने गुरूवार को एक कंटेनर को रोककर चालक का नाम पता पूछा तथा कंटेनर की जांच करने पर उसमें डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब भरी मिली। जिसमें ब्लाईडर की 21 पेटी, सिग्नेचर की 22 पेटी, वनमोर की 50 पेटी, रॉयल चेलेन्ज की 302 पेटी, ऑल सीजन की 74 पेटी, मैकडोनाल्ड की 8 पेटी, रॉयल स्टेज की 94 पेटी, बडवायजर बियर केन की 450 पेटी इस प्रकार कुल 1021 पेटी में 10539 लीटर शराब जिसकी कीमत 1 करोड़ 17 लाख 200 रूपये पायी गई। उक्त शराब के विक्रय तथा परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नही मिले।

सुसनेर पुलिस ने आरोपित जगदीश पुत्र प्रेमप्रकाश गौड़ जाति ब्राह्मण उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मोरनवदा सोयला पुलिस थाना खेड़ापा जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराध क्र 81/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में मामला पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रीतेश शर्मा

   

सम्बंधित खबर