आगर मालवा: ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न

आगरमालवा, 22 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन को लेकर आगरमालवा जिले में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन राघवेन्द्रसिंह तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई।

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से ईवीएम मशीनों को विधानसभा क्षेत्र आगरमालवा, संसदीय क्षेत्र देवास-शाजापुर एवं विधानसभा सुसनेर, संसदीय क्षेत्र राजगढ़ के लिए अलॉट कर दिया गया। ईवीएम को स्ट्रांग रूम पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगरमालवा में सुरक्षित रख दिया गया है। इस मौके पर डिप्टी डीईओ मनीषा कौल, एसडीएम आगर सर्वेश यादव, डीआईओ आरजू परिहार, एडीआईओ श्रेय भावसार व राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रीतेश शर्मा

   

सम्बंधित खबर