होली पर घर जाने वालों लोगों की उमडी बस स्टेण्डों और रेलवे स्टेशनो पर भीड़

Crowd of people going home on Holi, crowd at bus stand and railway stations

जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। घरों से बाहर रहकर काम करने वाले लोग होली पर घर जाने के लिए निकले तो जयपुर से बाहर जाने वाली सभी ट्रेनों और बसों में भीड़ बढ़ गई। जयपुर रेलवे स्टेशन से लेकर बस डिपो पर दिनभर भीड़भाड़ का आलम नजर आया। वाहनों में जबरदस्त भीड़ के चलते यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनाी पड़नी पड़ रही है। हालांकि रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाकर यात्रियों को राहत देने का प्रयास किया। सामान्य श्रेणी के डिब्बों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। चाहे किसी भी रूट की ट्रेन क्यों न हो, सभी जगहों पर भारी संख्या में वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। वहीं आलम यह है कि कुछ रूट्स पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी सीटों की बुकिंग फुल हो चल रही है।

ट्रेनो में पैर रखने की जगह तक नहीं

जयपुर रेलवे स्टेशन के साथ ही गांधी नगर,दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर दिनभर लोगों भीड़ नजर आई है। इन रेलवे स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म यात्रियों से भरे नजर आए। शनिवार देर रात से ही लगा लोगों का हुजूम रविवार सुबह तक रेलवे स्टेशनों का रुख करता ही दिखा। हर दिशा की ओर जा रही ट्रेनों में यात्रियों की भरमार है। हाल ये है कि ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल पा रही है। स्लीपर क्लास और जनरल डिब्बे यात्रियों से खचाखच भरे पड़े हैं।

सभी बस स्टेंड पर जबर्दस्त भीड़भाड

शहर के सभी बस स्टेंड पर जबर्दस्त भीड़भाड़ है। बसों में भी पैर रखने की भी जगह नहीं मिल पा रही है। कुछ बस संचालकों ने यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए किराया दर भी बढ़ा दी है। होली-धुलेड़ी की छुट्टी है। जिसका लुत्फ उठाने के लिए लोगों ने पहले से प्लान बना रखा है।

रोडवेज निगम के कार्यकारी निदेशक की ओर से यात्री भार को देखते हुए बस संचालन के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि होली के त्योहार पर न केवल राज्य बल्कि पड़ौसी राज्यों से भी सभी मार्गों पर यात्री भार बढ़ेगा। राजस्व बढ़ोतरी के लिए सभी मार्गों पर अतिरिक्त वाहनों का संचालन किया जाना आवश्यक है। समस्त मार्गों पर उपलब्ध होने वाले यात्री भार के अनुसार वाहनों का संचालन किया जाए। ऑफ रोड खड़े वाहनों का भी समुचित संचालन किया जाए। धुलंडी के दिन भी आवश्यकता के अनुसार वाहनों का संचालन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर