मालदा में कार अनियंत्रित होकर लॉरी से टकराई, तीन की मौत

मंत्री सबीना ने दिए जांच के आदेश

मालदह, 24 मार्च (हि.स.)। जिले में एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई। उस कार में तीन लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना शनिवार देर रात घटना मालदह के इंग्लिश बाजार थाना के जादूपुर एक नंबर ग्राम पंचायत के बाइपास रोड इलाके में हुई है। वारदात के बाद लॉरी चालक फरार है। हादसे की खबर पाकर उत्तर बंगाल विकास विभाग की राज्य मंत्री सबीना यास्मीन मालदह मेडिकल कॉलेज में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचीं और घटना का जायजा लिया। उन्होंने जांच के आदेश भी दिये।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार देर रात गैस टैंकर लॉरी सड़क किनारे खड़ी थी। पीछे से आ रही कार किसी कारण से नियंत्रण खो बैठी और लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर से कार का अगला हिस्सा मुड़ गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान लियाकत शेख (34), एकराम शेख (61) और संजय मंडल (34) के रूप में हुई है। सभी मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे रात में किसी विशेष काम से मोथाबाड़ी से पुराना मालदह जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार नियंत्रण खो बैठी जिससे दुर्घटना हुई है। पुलिस फरार लॉरी चालक की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर