सुरक्षा हटने से नाराज पप्पू यादव ने भाजपा-जदयू को दी चेतावनी

पटना, 26 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पप्पू यादव की सुरक्षा में लगे सभी पुलिस बल को हटा दिया गया है। इसे लेकर पप्पू यादव नीतीश सरकार से बेहद नाराज है। पप्पू यादव ने इसके लिए भाजपा और जदयू पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा है कि मेरी सुरक्षा से खिलवाड़ भाजपा और जदयू को बहुत भारी पड़ेगी।

पप्पू यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि मुझे वाई सिक्योरिटी सुरक्षा प्राप्त है लेकिन कांग्रेस में शामिल होते ही मेरी सुरक्षा में तैनात सारे पुलिस बल को हटा लिया गया है। पूर्णिया सीमांचल कोसी में मिल रहे मुझे आशीर्वाद से बीजेपी भयाक्रांत है। मुझे अपनी चिंता नहीं है। पूर्णिया और देश में पूर्ण परिवर्तन के लिए सब कुछ न्यौच्छावर! मेरी सुरक्षा से खिलवाड़ बीजेपी जदयू को बहुत भारी पड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर