हरिद्वार से भावना पांडेय का बसपा से टिकट कटा, मीरापुर के जमील अहमद को चुनाव मैदान में उतारा

हरिद्वार, 26 मार्च (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार से अपना लोकसभा उम्मीदवार बदल दिया है। अब पार्टी ने अपना नया उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बसपा ने यूपी के मुज्जफरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे मौलाना जमील अहमद काजमी को मैदान में उतारा है।

बसपा ने पहले भावना पांडेय का टिकट फाइनल किया था। लेकिन ऐसा भावना पांडेय और भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मुलाकात के बाद भावना का त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समर्थन में बोलने के बाद बसपा ने उनका टिकट काट दिया और उनकी जगह नया उम्मीदवार ऐलान कर दिया है।

माना जा रहा है कि भावना पांडेय भाजपा का दामन थाम सकती हैं। यही वजह रही की भावना पांडेय का टिकट काट दिया गया और उनकी जगह मुस्लिम चेहरे को लाया गया। जमील अहमद के चुनाव मैदान में आने से मुस्लिम मतों का विभाजन होना लाजमी है। इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर