ग्वालियर: अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, किशोर की मौत

ग्वालियर, 27 मार्च (हि.स.)। बागेश्वर धाम में होली पर्व मनाकर वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं तेज गति से दौड़ रही कार मंगलवार की रात डिवाइडर से टकराकर खंती में पलट गई। कार के नीचे दबने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। कार में फंसे लोगों को राहगीरों की सहायता से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने सड़क दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस के अनुसार, भिंड के रहने वाले अशोक श्रीवास, दिनेश तोमर और उनके परिजन दो दिन पहले होली मनाने के लिए बागेश्वर धाम कार से गए थे। होली मनाने के बाद सभी लोग मंगलवार की रात कार से वापस घर लौट रहे थे। देर रात कार महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित झांसी बायपास बालाजी ढाबा के पास पहुंची ही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बताया गया है कि कार की गति इतनी अधिक थी कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर हवा में उछलने के बाद खंती में जाकर पलट गई। कार के पहिए उपर और छत वाला भाग जमीन पर टिक गया। कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। कार पलटने के कारण वह उससे बाहर नहीं निकल पा रहे थे। चीख पुकार सुनकर राहगीर जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार के नीचे दबकर 14 वर्षीय हर्षित की मौत हो गई। जबकि दिनेश तोमर, अशोक श्रीवास, जयप्रकाश श्रीवास, ऋषिकेश शर्मा, मीना तोमर, रीना शर्मा, प्रवीण शर्मा, किशन स्वरुप शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया।

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि एक किशोर की दुर्घटना में मौत हो गई है। परिजन बिना शव विच्छेदन कराए ही शव को ले गए हैं। जबकि घायलों को डायल 100 की सहायता से चिकित्सालय पहुंचाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर