नागरकोविल जंक्शन और डिब्रूगढ़ के बीच चलेंगी दो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें

श्रीगंगानगर और गुवाहाटी के बीच एक और अतिरिक्त वन-वे स्पेशल ट्रेन चलेगी

गुवाहाटी,10 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए नागरकोविल जं.– डिब्रूगढ़– नागरकोविल जं. के बीच दो पाक्षिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बुधवार को बताया है कि ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन संख्या 06103/06104 (नागरकोविल जं.- डिब्रूगढ़ - नागरकोविल जं.) और ट्रेन संख्या 06105/06106 (नागरकोविल जं.- डिब्रूगढ़ - नागरकोविल जं.) दोनों दिशाओं में आठ-आठ ट्रिपों के लिए चलेगी। इसके अलावा, रेलवे ने 21 अप्रैल को एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो श्रीगंगानगर-गुवाहाटी के बीच एक तरफा होगी। यह ट्रेनें पूर्वोत्तर और उत्तर बंगाल की प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी, जिन्होंने दक्षिण भारत की ओर यात्रा करने की योजना बनाई है।

उन्होंने बताया है कि ट्रेन संख्या 06103 (नागरकोविल जं. - डिब्रूगढ़) ग्रीष्मकालीन स्पेशल 12, 26 अप्रैल और 10 एवं 24 मई (शुक्रवार) को नागरकोविल जं. से 17:45 बजे रवाना होकर सोमवार को डिब्रूगढ़ 20:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 06104 (डिब्रूगढ़ - नागरकोविल जं.) ग्रीष्मकालीन स्पेशल 17 अप्रैल, 01, 15, 29 मई (बुधवार) को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे रवाना होकर शनिवार को नागरकोविल जं. 21.30 बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों में यात्रियों के लिए एसी-3 टियर, एसी-3 टियर इकोनॉमी क्लास, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच की व्यवस्था होगी।

ट्रेन संख्या 06105 (नागरकोविल जं.- डिब्रूगढ़) ग्रीष्मकालीन स्पेशल 19 अप्रैल, 03, 17 और 31 मई (शुक्रवार) को नागरकोविल जं. से 17:45 बजे रवाना होकर सोमवार को डिब्रूगढ़ 20:50 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 06106 (डिब्रूगढ़ - नागरकोविल जं.) ग्रीष्मकालीन स्पेशल 24 अप्रैल, 08, 22 मई और 05 जून (बुधवार) को डिब्रूगढ़ से 19:55 बजे रवाना होकर शनिवार को नागरकोविल जं. 21:30 बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों में यात्रियों के लिए एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास की व्यवस्था होगी।

ये ट्रेनें वाया मरियानी जंक्शन, डिमापुर, लमडिंग जंक्शन, ग्वालपाड़ा टाउन, कोकराझार, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, बर्द्धमान जंक्शन, खड़गपुर जंक्शन, भुवनेश्वर, विजयनगरम जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, नेल्लूर, कोयंबत्तूर जंक्शन, एरणाकुलम टाउन और तिरूवनंतपुरम सेंट्रल आदि होकर चलेगी।

इसके अलावा, वन-वे स्पेशल ट्रेन संख्या 04717 (श्रीगंगानगर - गुवाहाटी) 21 अप्रैल (रविवार) को श्रीगंगानगर से 13:55 बजे रवाना होकर 24 अप्रैल (बुधवार) को गुवाहाटी 04:50 बजे पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन वाया श्री करनपुर, बीकानेर, रतनगढ़, जयपुर, आगरा छावनी, लखनऊ, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बंगाईगांव, ग्वालपाड़ा टाउन और कामाख्या आदि होकर चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर