पार्थ चटर्जी के खिलाफ शिक्षा विभाग ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत

कोलकाता, 11 अप्रैल (हि.स.)। जीटीए शिक्षक भर्ती मामले में राज्य सरकार ने एफआईआर दर्ज कराई है। राज्य की एफआईआर में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का भी नाम है। यह पहली बार है कि किसी भर्ती मामले में राज्य सरकार की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने जीटीए में स्कूलों की भर्ती में ''भ्रष्टाचार'' को लेकर बिधाननगर उत्तर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उसी आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एफआईआर में पार्थ के अलावा तृणमूल छात्र परिषद के नेता तृणाकुर भट्टाचार्य, जीटीए नेता विनय तमांग समेत सात-आठ लोगों का नाम शामिल है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को जीटीए शिक्षक भर्ती मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। जस्टिस बिस्वजीत बसु ने कहा कि एक बावजूद इसके पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उसके आधार पर शुरुआती जांच कर सीबीआई 25 अप्रैल को रिपोर्ट सौंपेगी। उस दिन जीटीए को रिपोर्ट भी देनी है।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर