तीर्थयात्रा पर जाएंगे घुमंतु समाज के श्रद्धालु

जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। घुमन्तू जाति उत्थान न्यास की घुमन्तू तीर्थ योजना के अंतर्गत रविवार को अंबावाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर से शाम सवा चार बजे घुमंतु समाज के 110 श्रद्धालुओं का पहला जत्था हरिद्वार और ऋषिकेश की यात्रा पर रवाना होगा।

न्यास के जयपुर महानगर संयोजक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले चरण में जयपुर की विभिन्न घुमंतु बस्तियों के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में हरिद्वार में पतितपावनी मां गंगा की गोद में डुबकी लगाएंगे। इससे पूर्व शांतिकुंज हरिद्वार में सर्व पितृ शांति हवन करेंगे। रवानगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल होंगे। अध्यक्षता जोबनेर पीजी कॉलेज के प्रो. डॉ. के के शर्मा करेंंगे। विशिष्ट अतिथि शकुन ग्रुप के निदेशक जे डी माहेश्वरी और डॉ. आशीष गौड़ होंगे। कार्यक्रम संयोजक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पकंज ओझा होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर