शाहजहां के भाई और गुर्गों को हिरासत में लेने की तैयारी में ईडी

कोलकाता, 12 अप्रैल (हि.स.) ।

संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपित शेख शाहजहां के एक भाई और दो गुर्गों को बैंकशाल कोर्ट ले जाया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि ईडी शाहजहां के भाई आलमगीर, शाहजहां के करीबी एक अन्य तृणमूल नेता शिबू हाजरा और शाहजहां के करीबी कहे जाने वाले दीदार बक्स मुल्ला की हिरासत मांगेगी। ईडी सूत्रों ने यह भी बताया कि जांच अधिकारी तीनों लोगों को हिरासत में लेकर राशन भ्रष्टाचार और संपत्ति से जुड़े मामले में पूछताछ करना चाहते हैं।

शाहजहां के भाई आलमगीर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। दीदार को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। जब सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया तो शाहजहां भी सीबीआई की हिरासत में थे। आलमगीर और दीदार को केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने ईडी पर हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर, शाहजहां के एक अन्य गुर्गे शिबू को ईडी पर हमला करने और संदेशखाली के स्थानीय निवासियों पर अत्याचार करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, ईडी इन तीनों को हिरासत में लेने की योजना बना रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर