रामनवमी की शोभायात्रा में राजनीति से प्रेरित झांकी को शामिल नहीं किया जाएगा

खूंटी, 12 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय रामनवमी महासमिति खूंटी के कार्यकारी महामंत्री मुकेश कुमार जायसवाल ने क्षेत्र की सभी मंडलियों और अखाड़े वालों से अपील की है कि इस बार चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण ऐसी कोई भी झांकी ना बनाएं जो राजनीति से प्रेरित हो।

उन्होंने कहा कि श्रीरामनवमी महोत्सव के दौरान चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन किया जाएगा इसलिए राजनीति से प्रेरित झांकी को रामनवमी की शोभायात्रा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में उन्होंने सभी मंडलियों और अखाड़े वालों से अपील की है कि वे अविलंब अपना रजिस्ट्रेशन केंद्रीय रामनवमी महासमिति में करा लें, ताकि उनको मिलने वाली सुविधा समय पर मिल सके। उन्होंने कहा है कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या जी में प्रभु राम लला पधारे हैं, इसलिए इस बार श्री रामनवमी महोत्सव को ऐतिहासिक रूप से भव्य दिव्य मनाने में क्षेत्र के सभी रामभक्त अपना सहयोग प्रदान करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर