मुरैना: आग लगने से एक दर्जन से अधिक झोपड़ी जलकर राख

मुरैना, 13 अप्रैल(हि.स.)। सबलगढ़ तहसील के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलमपुर गांव में शनिवार को तड़के एक दर्जन से अधिक झोपडिय़ो में अचानक आग लग जाने से गांव में भगदड़ मच गई। गांव में पानी की किल्लत होने के चलते आग बुझाने में भी काफी दिक्कत ग्रामीणों को हुई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा दमकल को बुलाया गया और उसके एक घंटे पश्चात आग को नियंत्रण में किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की अलसुबह 4:00 बजे के लगभग अचानक कुछ झोपड़ी में आग लगी और वह धीरे-धीरे फैलती चली गई तथा एक दर्जन से अधिक झोपड़ी जलकर राख हो गईं। इस आगजनी में आधा दर्जन से अधिक परिवारों के खाने-पीने रहने का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। झोपड़ी के साथ-साथ मवेशियों के तबेले भी जलकर राख हो गए हैं और उनके खाने का चारा भी नष्ट हो गया। आग में ग्रामीणों का लाखों रुपये का नुकसान होना बताया गया है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाने की पुलिस को दी, जिस पर से सबलगढ़ एवं मुरैना से दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची तथा एक डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग को नियंत्रण में किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीने के पानी की बड़ी समस्या है और आगजनी की घटना हो जाए तो पानी कहां से लाएं, यहां तो पीने के पानी का ही संकट बहुत बड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर