बैसाखी पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी

हरिद्वार, 13 अप्रैल (हि.स.)। बैसाखी का पर्व धर्मनगरी में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। वैशाखी पर स्नान के लिए हरकी पैड़ी ब्रह्म कुण्ड समेत विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही। अल सुबह से आरम्भ हुआ स्नान का सिलसिला अनवरत जारी रहा। श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ गंगा पूजन के साथ देव दर्शन किए और दान आदि कर्म कर सुख-समृद्धि की कामना की।

भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। यात्रियों को जाम से असुविधा न हो इसके लि यातायात प्लान लागू किया गया था। समूचे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन 13 जोन व 39 सेक्टरों में विभाजित किया गया था। इसके अलावा, जल पुलिस के गोताखार, अग्निशमन दल, डॉग स्क्वाड, खुफिया विभाग की भी तैनाती की गई थी।

मान्यता है कि बैसाख मास भगवान को प्रिय और पुण्यदायी है। बैसाखी पर्व पर तीर्थ में स्नान करने से बड़ा पुण्य बताया गया है। इसी के चलते आज तीर्थनगरी में देश के कई प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्म कुण्ड समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाई। तड़के से आरम्भ हुआ स्नान का सिलसिला अनवरत जारी रहा। लोगों ने स्नान के पश्चात देव दर्शन कर दान आदि कर्म कर सुख-समृद्धि की कामना की।

वैशाखी पर्व पर स्नान के लिए वैशाखी पर्व की पूर्व संध्या से ही तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। आज भी दिन भी श्रद्धालुओं का स्नान के लिए आना जारी रहा। जिस कारण से राजमार्ग समेत विभिन्न मार्गों पर वाहनों की भारी भीड़ दिखायी दी। यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान लागू किया था।

संत बाहुल्य नगरी होने के कारण तीर्थनगरी के आश्रम, अखाड़ों व मठों में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। यह त्यौहार पंजाबी समुदाय में खासा धूमधाम से मनाया जाता है। सभी जगह पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। पीएसी तैनात करने के साथ ट्रैफिक प्लान और डाइवर्जन प्लान लागू किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर