फरक्का एक्सप्रेस की सेवा बालुरघाट तक बढ़ी

गुवाहाटी, 14 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिला के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने ट्रेन संख्या 13413/13414 (मालदा टाउन - बठिण्डा - मालदा टाउन) और ट्रेन संख्या 13483/13484 (मालदा टाउन - बठिण्डा - मालदा टाउन) फरक्का एक्सप्रेस की सेवाओं का विस्तार मालदा टाउन से बालुरघाट तक करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का विस्तार 15 अप्रैल से प्रभावी होगा।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जान संपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि ट्रेन संख्या 13413 (बालुरघाट - बठिण्डा) फरक्का एक्सप्रेस 15 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 17:00 बजे बालुरघाट से प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 13414 (बठिण्डा - बालुरघाट) फरक्का एक्सप्रेस 15 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को बठिण्डा से प्रस्थान कर क्रमशः प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, सोमवार को 09:15 बजे बालुरघाट पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 13483 (बालुरघाट - बठिण्डा) फरक्का एक्सप्रेस 16 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 17:00 बजे बालुरघाट से प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नं. 13484 (बठिण्डा - बालुरघाट) फरक्का एक्सप्रेस 16 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को बठिंडा से प्रस्थान कर क्रमशः प्रत्येक गुरुवार, शनिवार, रविवार और मंगलवार को 09:15 बजे बालुरघाट पहुंचेगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए ये दोनों ट्रेनें सात एसी 3-टियर, दो एसी 2-टियर, एक एसी 3-टियर इकोनॉमी, छह स्लीपर क्लास और तीन जनरल सीटिंग कोच के साथ संचालित होंगी। मालदा टाउन एवं बालुरघाट के बीच और इसके विपरीत परिचालन के दौरान, इन ट्रेनों का ठहराव बुनियादपुर और एकलाखी में होगा। बालुरघाट से इन ट्रेनों की यात्रा शुरू होने से दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों के विस्तृत अंचल के आम लोगों को काफी लाभ होगा।

इन ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट, एनटीईएस पर उपलब्ध है और पूसी रेलवे के सोशल मीडिया हैंडल पर भी जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर