पीएम मोदी की पूर्णिया जनसभा को लेकर तैयारी पूर्ण, राहुल से पहले सीमांचल में करेंगे सभा

-चार लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद

पटना, 15 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अप्रैल यानी मंगलवार को पूर्णिया पहुंच रहे हैं। वे यहां रंगभूमि मैदान में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला से लेकर राजग कार्यकर्ता ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रंगभूमि मैदान में बड़ा सा मंच बना है। जहां एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। आगामी 19 अप्रैल को राहुल गांधी का कार्यक्रम किशनगंज में संभावित है। ऐसे में राहुल गांधी के दौरे से पहले पीएम मोदी का पूर्णिया आना सीमांचल की राजनीति की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी का जायजा लेने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की अलग पहचान बनाई है। पीएम के आने से सीमांचल की राजनीति में काफी परिवर्तन हो जाएगा और बिहार की सभी 40 सीटे एनडीए ही जीतेगा और देशभर में 400 से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत होगी।

जदयू सांसद व उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री 16 अप्रैल को इसी रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। चार लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ होगी। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा के अलावे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान ,उपेंद्र कुशवाहा समेत तमाम बड़े नेता मंच पर होंगे। सीमांचल में प्रधानमंत्री के आगमन से जहां एनडीए उत्साहित हैं वहीं, विपक्षी इस पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि भाजपा 400 पार के नारे लगा रही है, लेकिन जिस तरह इलेक्टोरल बॉड के नाम पर भाजपा ने 420 की है इस पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंदा

   

सम्बंधित खबर