भोपाल: भोज यूनिवर्सिटी परिसर में घुसा तेंदुआ, दहशत में लोग

भोपाल, 16 अप्रैल (हि.स.)। भोज ओपन यूनिवर्सिटी परिसर में तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिला है। जिसके बाद से कैंपस में रहने वाले परिवार और आसपास के लोग दहशत में हैं। सोमवार रात करीब 8 बजे तेंदुआ यूनिवर्सिटी कैंपस में घूमता नजर आया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह उछलकर गेट पार कर रहा है।

यूनिवर्सिटी कैंपस में तेंदुए के मूवमेंट की सूचना मिलने पर रात में ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक पिंजरे लगाए। तेंदुआ अभी यूनिवर्सिटी कैंपस में ही है। वह क्वार्टर के आसपास घूमते नजर आ रहा है। जिसके चलते लोग दहशत में आ गए है। डीएफओ आलोक पाठक ने मंगलवार को बताया कि हिंसक जानवर के कैंपस में घूमने की जानकारी मिली थी। जिस पर टीम मौके पर पहुंची। जानवर तेंदुआ है। उसके घूमते हुए वीडियो भी टीम ने बनाए हैं। लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। पिंजरे भी लगाए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/नेहा

   

सम्बंधित खबर