भोपाल: रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ के बीच समर चलेगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 17 अप्रैल (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति के बीच समर स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बुधवार को बताया कि गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.04.2024 से 24.06.2024 (प्रत्येक सोमवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 09.20 बजे प्रस्थान कर, 09.35 बजे भोपाल, 10.20 बजे विदिशा, 11.55 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.45 बजे माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.04.2024 से 25.06.2024 (प्रत्येक मंगलवार) को माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन स्टेशन से 01.05 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 13.20 बजे बीना, 14.25 बजे विदिशा, 15.10 बजे भोपाल और 15.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोपाल, विदिशा, बीना, ललितपुर,वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, ओरई,भीमसेन,कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, राय बरेली और अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 एसएलआरडी और 01 जनरेटरकार सहित कुल 16 डिब्बे रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर