लोजपा ने दिया भाजपा उम्मीदवार को अपना समर्थन

हरिद्वार, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश इकाई के समस्त संगठन ने भाजपा के हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत को समर्थन प्रदान किया।

इस अवसर पर उदयवीर सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की विकास यात्रा के पथ पर त्रिवेंद्र सिंह रावत अब हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र को लेकर आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार समाज के दलित शोषित वर्ग को देश की मुख्य धारा में शामिल किया है और जिस तरह से स्व. रामविलास पासवान की भावनाओं का सम्मान करते हुए समाज के अंतिम छोर पर खड़े दलित वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं, जिनमें घर-घर नल, प्रधानमंत्री आवास योजना और इज्जतघर बनाकर चलाई गई हैं। इनकी वजह से पिछले दस वर्षों में दलित शोषित समाज के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव दिखाई देता है। इन्हीं कारणों से लोक जनशक्ति पार्टी ने आज मोदी के प्रतिनिधि रूप में चुनाव लड़ रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को समर्थन दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत व आभार प्रकट करते हुए कहा कि यदि हरिद्वार की जनता ने उन पर अपना विश्वास जताया, तो वह हरिद्वार सांसद की भूमिका में आने पर गरीब वंचित वर्ग के हितों की सदैव रक्षा करेगें और प्रधानमंत्री मोदी की अपेक्षाओं के अनुरूप समाज उत्थान के लिए कार्य करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल उपस्थित रहे। लोक जनशक्ति पार्टी के बैनर तले वशिष्ठ पासवान प्रदेश प्रवक्ता, निशान्त चौधरी मीडिया प्रभारी, नाजिम साबरी, नोशाद इक्कड़, अमित अग्रवाल, अमित गुप्ता पोपिन, प्रदीप पासवान, रविकांत भारती, मुकेश बोस आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर