परिवहन विभाग ने 125 वाहनों से वसूले साढ़े पचास लाख जुर्माना

गोपालगंज, 19 अप्रैल (हि.स.)। परिवहन विभाग के निर्देश के बाद ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला परिवहन विभाग ने जिले के हाइवे रोड पर वाहनों की चेकिंग कार्रवाई की, जिससे वहां से निकलने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

शुक्रवार को टीडीओ ने बस, ट्रक-ट्रेलर को रोककर उनके कागजात की जांच की गयी। जिला परिवहन विभाग ने नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे रोड पर अभियान चलाकर अप्रैल में महज 19 दिनों में 125 ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ा है। पकड़े गये वाहनों से 50 लाख 38 हजार 700 रुपए अर्थदंड वसूला गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी उपेन्द्र पाल ने बताया कि विभाग ओवरलोडेड वाहनों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चला रहा है। अभियान के तहत अभी तक 19 दिनों में 125 वाहनों को पकड़ कर अर्थ दंड की वसूली की गयी है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा लक्ष्य के से अधिक राजस्व की वसूली करने के लिए अधिकारी लगे हुए है। नए वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही 19 दिन में 40.3 प्रतिशत वसूली की गई है। रोड पर अक्सर ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन की सूचना मिलती है। परिवहन विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान चला कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा। इसके अलावा नगर में विभिन्न स्थानों पर चलने वाले वैसे सवारी वाहन, जो निर्धारित संख्या से अधिक सवारियां बैठा रहे है, उन पर भी शीघ्र कार्रवाई शुरू की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/चंदा

   

सम्बंधित खबर