मुरैना: गर्मियां आते ही अग्निकांड की घटनाएं बड़ी

- प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन नहीं, किसानों का बड़ा नुकसान

- जिले के अंबाह एवं पोरसा क्षेत्र में भीषण अग्निकांड से फसल जली

मुरैना, 19 अप्रैल(हि.स.)। जैसे-जैसे गर्मियां तेज होती जा रही हैं, खेतों में काटने के लिए खड़ी फसल तथा पूर्व से काट कर रखी गई फसलों में आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। नगरीय निकायों पर आग बुझाने के लिए पर्याप्त संसाधन ना होने से अकस्मात होने वाली इन घटनाओं को समय रहते रोकने में बड़ी मुश्किल हो रही है और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार की दोपहर जिले की अंबाह एवं पोरसा तहसील के दो गांव में भीषण अग्निकांड से लाखों रुपये की फसलें जलकर नष्ट हो गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबाह तहसील के बरे का पुरा गांव में 4 बीघा खेतों में कटने के लिए तैयार खड़ी गेहूं की फसल में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे पूरी फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीण आग के सामने बेबस नजर आए और अपनी फसल को नहीं बचा पाए। जब तक दमकल गाड़ी पहुंची, तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी। इससे किसान परिवार को भारी नुकसान हुआ है। इधर पोरसा तहसील के कोंथर खुर्द गांव में भी गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने जब आग फैलती देखी तो तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की पूरी फसल जलकर नष्ट हो गई। बताया जाता है कि किसान परिवार की 2 बीघा 10 विस्वा की फसल नष्ट हो जाने से उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

उल्लेखनीय है कि अभी एक दिन पूर्व गुरुवार की दोपहर सिहोंनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव में भीषण अग्निकांड के कारण लाखों रुपए का नुकसान ग्रामीणों को हुआ है। इसके अलावा आए दिन ग्रामीण क्षेत्र में फसल जलने की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन नगरी निकायों के पास फायर ब्रिगेड के माकूल इंतजाम नहीं है तथा तमाम दमकल गाड़ी खराब पड़ी हुई है और समय पर नहीं पहुंच पाती, जिस कारण ग्रामीण को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर