काशी के अपर पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र कुमार कमिश्नरेट मुख्यालय से संबद्ध

वाराणसी, 02 अप्रैल (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पत्रकारों से बदसलूकी के मामले में अपर पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) वीरेंद्र कुमार को हटा दिया गया है। उन्हें कमिश्नरेट मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) ममता रानी चौधरी को इस पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

श्री काशी विश्वनाथ धाम में 20 मार्च को रंगभरी एकादशी के दिन मंदिर के गेट-4 पर बाबा के गौना बारात का मीडियाकर्मी कवरेज कर रहे थे। आरोप है कि कवरेज के दौरान मीडियाकर्मियों से अपर पुलिस उपायुक्त ने बदसूलकी की थी, उनके कैमरे और आईडी छीने लिए थे। जब मीडियाकर्मियों ने विरोध किया तो अफसर ने धक्कामुक्की की थी। पत्रकारों ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से की थी। पुलिस कमिश्नर ने एडिशनल सीपी एस. चिन्नपा को इस मामले में जांच के निर्देश दिए थे। जांच शुरू होने के बाद से अपर पुलिस आयुक्त गैरहाजिर चल रहे थे। इसके बाद पत्रकारों ने इस मामले से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन

   

सम्बंधित खबर