बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों में करीब 82 फीसदी मतदान

कोलकाता, 20 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर लगभग 82 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को इस बारे में जानकारी दी गई। पहले चरण का मतदान शुक्रवार शाम छह बजे के करीब संपन्न हुआ था। उसके बाद अंतिम आंकड़े आने में वक्त लगे और शनिवार दोपहर तक स्पष्ट हो पाया। हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को 81.91 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि पश्चिम बंगाल का मतदान प्रतिशत देश में दर्ज किए गए उच्चतम मतदान प्रतिशत में से एक हो सकता है। शुक्रवार शाम छह बजे तक, कूचबिहार में 82.17 प्रतिशत, जलपाईगुड़ी में 83.66 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 79.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके पहले 2019 के लोकसभा चुनावों में, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में क्रमशः 84, 86 और 83 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल मिलाकर 56.26 लाख मतदाता तीन लोकसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले थे।

कूचबिहार और जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है। तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 37 उम्मीदवार मैदान में थे।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव

   

सम्बंधित खबर