लोकसभा चुनावः ग्वालियर जिले में चलेगा पर्ची वाला आया अभियान

- हर घर की पहचान कर बीएलओ प्रत्येक मतदाता तक पहुँचाएंगे मतदाता पर्ची

ग्वालियर, 21 अप्रैल (हि.स.)। हर मतदाता के घर तक मतदाता पर्ची (वोटर इनफोर्मेशन स्लिप) पहुँचे। इस उद्देश्य से जिले में “पर्ची वाला आया” अभियान चलाया जायेगा। मतदाता पर्ची वितरण करने से पहले इस अभियान के तहत बीएलओ अपने क्षेत्र के हर घर का सर्वे कर यह पता लगाएंगे कि उन्हें कहाँ-कहाँ पर्ची देने जाना है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने रविवार को बताया कि बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं के घरों, दफ्तरों व प्रतिष्ठानों इत्यादि का ठीक से पता न होने की वजह से कुछ मतदाताओं तक मतदाता पर्चियाँ नहीं पहुँच पाती हैं। इस कमी को दूर करने के लिये मतदाता सूची वितरित करने से पहले जिले में “पर्ची वाला आया” अभियान के तहत बीएलओ के माध्यम से घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि इस कार्य को गंभीरता से अंजाम दें, जिससे प्रत्येक मतदाता तक वोटर इनफोर्मेशन स्लिप पहुँच सके।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

   

सम्बंधित खबर