नशे का शौक पूरा करने के लिए डाला डाका, दो चोर गिरफ्तार

देहरादून, 21 अप्रैल (हि.स.)। बसंत बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने रविवार को खुलासा किया और दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ चोरी के सामान भी बरामद किए।

दरअसल, गत 17 अप्रैल को मार्टिन निर्दोष पुत्र गेब्रियल निवासी 56/4 मोहित नगर बसंत विहार ने थाना बसंत बिहार पर अज्ञात चोरों द्वारा घर से 30 हजार नकद एवं गहने चोरी करने के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम गठित किया। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे लगभग 75 सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए सुरागरसी की। परिणाम स्वरूप 20 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोर सेंटी (23) पुत्र स्व. उपेंद्र साहनी निवासी ग्राम बरेहला थाना बरवाड़ा जिला दरभंगा बिहार व राकेश कुमार (18) पुत्र जोगेंद्र शाह किराएदार राहुल गोविंदगढ़ निकट राधा कृष्ण मंदिर कैंट देहरादून मूल पता गुड़हेला थाना किशनपुर चौक जिला समस्तीपुर बिहार को चाय बाग खंडहर में चोरी किए गए एक लाख रुपये के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया।

नशे के आदी हैं चोर, अपने परिचित को 45 हजार में बेच दी थी ज्वेलरी-

पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने बताया कि वह दोनों बिहार के रहने वाले हैं और नशे के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए मोहित नगर स्थित घर में रात को ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवरात तथा नकदी चोरी की थी। चोरी की कुछ ज्वैलरी अपने परिचित राजीव निवासी ग्राम गोरिहर दरभंगा बिहार को 45 हजार रुपये में बेच दी थी। ज्वैलरी बेचकर मिले रुपये जुआ और नशे में खर्च कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण /रामानुज

   

सम्बंधित खबर