व्यवस्था को हाथ ही बदलेगाः कांग्रेस

गुवाहाटी, 21 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार मीरा बोरठाकुर गोस्वामी ने आज गुवाहाटी की आम जनता के साथ 14 से अधिक चुनाव प्रचार सभाएं कीं। बैठक में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा आदि भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों और आदर्शों से प्रेम करने वाले लालगणेश, बिरुबारी, निजरापार, सातगांव, नूनमाटी, चांदमारी, लोखरा सहित क्षेत्र के लगभग दो सौ भाजपा कार्यकर्ता अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान भूपेन बोरा ने नवीनतम मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया।

एपीसीसी अध्यक्ष बोरा ने एक चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुए लोगों से मीरा बोरठाकुर गोस्वामी को अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मीरा बोरठाकुर एकमात्र उपयुक्त उम्मीदवार हैं जो असम की बहादुर और मजबूत आवाज के साथ दिल्ली में लोगों के लिए लड़ सकती हैं। गुवाहाटी में कांग्रेस उम्मीदवार मीरा बोरठाकुर की जीत का मतलब है 2026 में दिसपुर से भाजपा का खात्मा। आने वाले दिनों में पुराने टैक्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन पॉलिसी, न लखीमी आदि को लेकर वादा किया कि अगर कांग्रेस के हाथ में सत्ता आती है तो वे पहले की तरह ही सभी योजनाओं को बहाल करेंगे।

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही विभिन्न विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता के साथ-साथ आम जनता भी मौजूद थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/प्रभात

   

सम्बंधित खबर