जिला कारागार के तीन निरुद्ध बंदियों ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की

प्रतापगढ़, 21 अप्रैल (हि. स.) । जिला कारागार प्रतापगढ़ में निरुद्ध तीन बंदियों ने यू. पी. बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में 10वीं व 12वीं की परीक्षा उच्च प्राप्तांकों के साथ उत्तीर्ण की है।

जिला कारागार प्रतापगढ़ में निरुद्ध तीन बंदी कारागार के माध्यम से उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रतिभाग किया । जिसमे एक परीक्षार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में व दो इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनका परीक्षा केंद्र जिला कारागार बांदा में बनाया गया था। परीक्षा हेतु संबंधित न्यायालय से अनुमति प्राप्त करके तीनों बंदियों को जिला कारागार बांदा स्थानांतरित किया गया था, परीक्षा उपरांत उक्त बंदी वापस जिला कारागार प्रतापगढ़ में दाखिल हो चुके हैं।

परीक्षा परिणाम में(1) विचाराधीन बंदी कुंदन रजक पुत्र श्लल्लन रजक निवासी मदाफरपुर, थाना कोहडौर ने इंटरमीडिएट परीक्षा 72% अंको के साथ,विचाराधीन बंदी अभिषेक पुत्र अखिलेश कुमार निवासी धनीपुर थाना कोतवाली नगर ने इंटर परीक्षा 45% अंको के साथ तथा सिध्दोष बंदी अमन प्रीत पुत्र गौरीशंकर निवासी सरसीखाम थाना कंधई ने हाईस्कूल परीक्षा 70% अंको के साथ उत्तीर्ण की है। परीक्षा परिणाम सुनकर उक्त बंदियों एवं साथी बंदियों में काफी हर्ष और उत्साह का माहौल है।

इस उपलब्धि पर रविवार को एक कार्यक्रम में जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, जेलर अजय कुमार सिंह द्वारा तीनों बंदियों को पुष्पमाला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा प्रोत्साहन स्वरूप सामान्य ज्ञान की पुस्तक व पेन भेंट किया गया ।जेल अधीक्षक ने उपस्थित बंदियों को प्रेरित करते हुए कारागार में समय का सदुपयोग करते हुए शिक्षा को आधार बनाकर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेंद्र

/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर