मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, सबकी जिम्मेदारी है मतदान करें : एस. राजलिंगम

वाराणसी, 21 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए जनजागरूकता अभियान में रविवार को शहर के आठ स्थानों से स्कूटी रैली निकाली गई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने यू०पी० कालेज गेट से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा। रैली में शामिल लोग “मतदान का महापर्व, आओ वोट करें” का स्टीकर लगाए चल रहे थे। इस दौरान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि वह इस पर्व को अच्छे से मनाए और मतदान करे। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल ने भी आगामी 1 जून को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में किए जाने के लिए नागरिकों से अपील की।

गौरतलब हो कि रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यू०पी०कालेज गेट से अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस, कबीरचौरा से मैदागिन से मछोदरी होते हुए राजघाट, मालवीय चौराहा बी०एच०यू से रविन्द्रपुरी, चेतमणि चौराहा, भवनियां पोखरी जल संस्थान होते हुए कमच्छा मन्दिर रैली पहुंची । यहां से रथयात्रा होते हुए नगर निगम मुख्यालय सिगरा, मोहनसराय से गंगापुर नगर पंचायत, कपसेठी बीआरसी केन्द्र से ब्लाक मुख्यालय, पिंडरा बाजार से फूलपुर बाजार, दीपराज तिराहा कटारी से चोलापुर बाजार तिराहा तथा चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय से उमरहा बाजार तक, कुल आठ स्थानों से मतदाता जागरूकता अभियान में स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर