राजगढ़ःपानी की निकासी को लेकर दो परिवारों में मारपीट, छह पर केस दर्ज

राजगढ़,22 अप्रैल (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ढ़कोरा रोड़ पर तराई का पानी दुकान के सामने से निकलने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम ढ़कोरा रोड़ निवासी रेखा (33) पुत्र दीपक साहू ने बताया कि मकान की तराई का पानी दुकान के सामने से निकलने की बात को लेकर बीती रात वहीं का गोविंद शिवहरे, उसकी पत्नी राजल शिवहरे और राज शिवहरे गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं राजल (32) पत्नी गोविंद शिवहरे ने बताया कि इसी बात को लेकर दीपक साहू, उसकी पत्नी रेखा और बेटी तनिशा साहू ने गालियां देते हुए मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा

   

सम्बंधित खबर