पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने मुजफ्फर हुसैन बेग से मांगा समर्थन

श्रीनगर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला निर्वाचन क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनावों में समर्थन मांगने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग और उनकी पत्नी सफीना से मुलाकात की।

बारामूला संसदीय क्षेत्र में 20 मई को मतदान होने वाला है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर उमर अब्दुल्ला, पूर्व सांसद राज्यसभा फैयाज मीर सहित कई दिग्गज राजनेता चुनावी मैदान में हैं।

लोन और बेग के बीच जो मुलाकात हुई वह मौजूदा लोकसभा चुनाव में चुनावी समर्थन मांगने तक ही सीमित थी। पीसी के चेयरमैन सज्जाद लोन ने कहा कि हमारी बातचीत चुनाव को लेकर थी और उनका समर्थन मांगना मेरा अधिकार है।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने अपने अध्यक्ष सज्जाद लोन को उत्तरी कश्मीर के बारामूला क्षेत्र से मैदान में उतारा है। लोन हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित विधान सभा के पूर्व सदस्य हैं।

2014 के जम्मू और कश्मीर विधान सभा चुनाव में लोन ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की। वह राज्य विधान सभा के लिए चुने गए दो पीपुल्स कॉन्फ्रेंस उम्मीदवारों में से एक थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर