इलेक्शन कमीशन के चंगुल में सड़कों पर चल रही कई गाड़ियां, परेशानी बढ़ी

कोलकाता, 24 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव के समय सड़कों पर चलने वाली किसी भी गाड़ी को पकड़ कर इलेक्शन ड्यूटी में लगाने के चुनाव आयोग के नियमों की वजह से गाड़ी मालिकों की परेशानियां बढ़ रही हैं। खासकर ऐसे लोगों की जो एक राज्य से दूसरे राज्य में अपनी गाड़ियां लेकर जाते हैं। ऐसे ही पश्चिम बंगाल से बिहार के किशनगंज गए एक ट्रक को पुलिस अधिकारियों ने जबरदस्ती अपने कब्जे में लेकर पहले उसके चालान करने की कोशिश की और जब मीडिया से हस्तक्षेप हुआ तो उसे चुनावी ड्यूटी में लगाने की बात कह कर छोड़ने से मना कर दिया।

गाड़ी के मालिक टीटू घोष ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अमूमन बिहार में ही बंगाल की गाड़ियों के साथ ऐसा किया जा रहा है। इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि गाड़ियों को चुनावी ड्यूटी में लेने का नियम है। यह इमरजेंसी ड्यूटी के तहत आता है। अगर किसी पुलिस अधिकारी ने पहले रुपये वसूली की कोशिश की है तो इस बारे में जांच होगी। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर