सीबीआई ने संदेशखाली में महिला उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज की

कोलकाता, 25 अप्रैल (हि.स.)। अब सीबीआई ने संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार की प्राथमिकी दर्ज की है। इससे पहले संदेशखाली मामले में पुलिस ने शाहजहां शेख के सहयोगी और गिरफ्तार तृणमूल नेता शिव प्रसाद हाजरा उर्फ शिबू के खिलाफ बलात्कार के दो केस दर्ज किए थे। शिकायतकर्ता के गुप्त बयान के आधार पर शिबू के खिलाफ बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था। शिबू समेत तीन लोगों पर रेप का आरोप लगाया गया था। इस बार केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने संदेशखाली में महिलाओं से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की है।

सीबीआई की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि संदेशखाली मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपितों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। इस मामले में जिन लोगों ने भी शिकायत दर्ज कराई हैं उनका भी बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। स्थानीय थाने में भी दर्ज शिकायतों का संज्ञान लिया गया है और उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर