लोकसभा चुनाव : दार्जिलिंग के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में घोड़ों पर लादकर ले जाया गया ईवीएम

दार्जिलिंग, 25 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार को होना है। दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में इसी चरण में मतदान होना है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक डाले जाएंगे। चुनाव आयोग की टीम इसकी व्यवस्था में जुट गई है। मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) भेजी जाने लगी है। दार्जिलिंग के विभिन्न दुर्गम मतदान केंद्रों तक सामान पहुंचाने के लिए घोड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा। दार्जिलिंग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कई ऐसे बुथ हैं जहां वाहन नहीं जा सकते है। विशेष रूप से 23/1 सिरिखोला प्राथमिक विद्यालय, 23/2 डारा गांव निम्न प्राथमिक विद्यालय, 23/3 रमम प्राथमिक विद्यालय और 23/4 समान देन प्राथमिक विद्यालय है। इन दुर्गम मतदान केंद्रों में ईवीएम और वीवीपैट सहित मतदान के लिए उपयोग की जाने वाली सभी वस्तुओं को घोड़ों पर लाद कर ले जाया गया। मतदान अधिकारी और पुलिस अधिकारी इन वोटिंग मशीनों को भारी सुरक्षा के बीच जंगल के रास्ते से ले जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर