लोस चुनाव : मेरठ में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित

एक ही परिवार की तीन पीढ़ी के लोगों ने मतदान कियामतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल

मेरठ, 26 अप्रैल (हि.स.)। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है। मेरठ के लखवाया बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित रहा। बाद में ईवीएम बदलने पर मतदान शुरू हुआ। भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने हापुड़ में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

मेरठ लोकसभा सीट के लखवाया गांव में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दौरान लगभग 55 मिनट तक ईवीएम मशीन खराब रही। ईवीएम मशीन खराब होने के बाद मतदान बाधित हुआ और इससे मतदाता परेशान रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट दूसरी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोबारा से मतदान शुरू हुआ। इसके बाद मतदाताओं ने राहत की सांस ली।

मेरठ सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने शुक्रवार को हापुड़ में आर्य कन्या पाठशाला में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। अरुण गोविल ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है। भाजपा के मुकाबले में कोई नहीं है। 400 पार सीटों के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। मेरठ में भाजपा के सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सांसद कांता कर्दम, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद लोगों से मतदान करने की अपील की।

तीन पीढ़ियों ने किया एक साथ मतदान

कंकरखेड़ा की शिवलोक पुरी निवासी व्यापारी नेता रजनीश कौशल रज्जन ने अपने माता-पिता और पुत्र-पुत्रवधू के साथ मतदान किया। एक परिवार की तीन पीढ़ियों ने कृष्णा पब्लिक स्कूल में जाकर मतदान किया और लोगों से भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

104 वर्ष की मतदाता ने किया मतदान

सूरजकुंड रोड स्थित आर्य नगर निवासी 104 वर्षीय स्वराज वती ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। उन्होंने मतदान करने के बाद खुशी जताई और अन्य लोगों से भी वोट डालने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर