आजाद युवा विचार मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

सहरसा-रक्तदान

सहरसा,27 अप्रैल (हि.स.)।मानवता ही सबसे बड़ी पूजा है कार्यक्रम के तहत आजाद युवा विचार मंच द्वारा रक्तदान जीवनदान के महत्व को देखते हुए मंच द्वारा 2 युनिट रक्तदान किया गया। जहां मंच के संयोजक मृत्युंजय झा छोटे ने अपना एक यूनिट रक्त सदर अस्पताल में भर्ती पुरुषोत्तमपुर पुरीख निवासी 61 वर्षीय दिगम्बर सिंह के लिए दान किया।

मंच द्वारा कहरा प्रखंड इकाई अध्यक्ष बनगांव नगर पंचायत के वार्ड पार्षद अमित चौधरी ने सदर अस्पताल में भर्ती चैनपुर निवासी एक अत्यंत ही जरुरतमंद के जीवन बचाने हेतु अपना एक यूनिट रक्त दान किया। आजाद युवा विचार मंच के द्वारा रक्तदान का कार्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया जाता है ताकि लोग रक्तदान के प्रति फैली गलत भ्रांतियों को दरकिनार कर ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदों के लिए रक्तदान करने हेतु आगे आएं लेकिन अक्सर यह देखने को मिलता है कि लोगों के पास रक्तदान करने वाले अपने कई परिजन के होते हुए भी मुफ्त कि व्यवस्था पर लोग निर्भर होना चाहते हैं।ऐसे में हमसभी का दायित्व बनता है कि जो वास्तविक जरुरतमंद है उनके लिए ही रक्त दान जैसा पुनीत कार्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर