जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोर कमिटी की समीक्षा बैठक की

सहरसा, 29 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक की गई।

स्वीप कोषांग द्वारा जिले में चलाये जा रहे मतदान जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम समावेशी बनाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए।सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाए यथा छायादार शेड/शामियाना/पेयजल/बैठने की व्यवस्था/व्हील चेयर/स्वयंसेवक/छायादार जगह/फर्नीचर इत्यादि व्यवस्थाए मतदान दिवस से पहले पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर लिया जाय।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर