राजस्थान में हीटवेव कमजोर, सात जिलों में बारिश के आसार

जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से हीटवेव का दौर सुस्त हो गया है। माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिन प्रदेशभर में गर्मी के तेवर थोड़े नरम रहेंगे। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में आज तड़के से बादलों की आवाजाही बने रहने के कारण लोगों को धूप की तपन से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के सात जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार तड़के से बादलों की आवाजाही बनी रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के टोंक और सवाईमाधोपुर जिले में आंधी, बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी तीन घंटों के भीतर टोंक और सवाई माधोपुर जिले में एक या दो दौर की तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से आंधी भी आ सकती है। विभाग ने जिले में ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। राजस्थान-पाकिस्तान सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बनने से प्रदेश में पिछले दो दिन से बादल छाए हुए हैं। इसका प्रभाव आज जयपुर में भी देखने को मिला है। सुबह से शहर में बादल छाए हैं। बादल छाने से जयपुर में दिन का तापमान सामान्य से नीचे चला गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

जयपुर में सुबह से बादल छाए हैं। हल्की ठंडी हवा भी चली। बारिश की संभावना है। लेकिन कम है। बादलों में नमी का लेवल कम होना और ऊंचाई ज्यादा होना इसका कारण बताया जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जयपुर में सात अप्रैल तक तापमान नियंत्रित रहेगा और दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। सात अप्रैल बाद से सभी सिस्टम खत्म हो जाएंगे और एक बार फिर पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। इससे जयपुर और उसके आसपास के शहरों का तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। कल सबसे अधिक गर्मी जैसलमेर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस था, जबकि सबसे कम गर्मी उदयपुर में रही, जहां दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर और भीलवाड़ा जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज दिन का तापमान सामान्य या उसके आस पास रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर