मध्य प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में तीन दिन होगी बारिश, गिर सकते हैं ओले

, 5 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के आधे से अधिक क्षेत्र में आठ से आठ अप्रैल के बीच मौसम बदला हुआ रहेगा। भोपाल, इंदौर-उज्जैन में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है। ग्वालियर-जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन से बने सिस्टम की वजह से होगा। इससे पहले, शुक्रवार को ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण हवा से नमी आ रही है। इससे प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बूंदाबांदी का गुरुवार से ही असर दिखाई देने लगा है। 5 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है। इसकी वजह से 6, 7 और 8 अप्रैल को प्रदेश के अनेक जिलों में आंधी, बारिश का दौर रहेगा। कुछ जिलों में ओले गिरने का अलर्ट भी है।

मौसम विभाग के अनुसार छह अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और शहडोल में बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, मुरैना, भिंड, उज्जैन, शाजापुर, देवास, सीहोर में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। यहां हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

वहीं, सात अप्रैल को ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में ओले-बारिश का दौर रहेगा। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, देवास, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन में गरज-चमक और बूंदाबांदी की स्थिति बन सकती है। आठ अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में बारिश हो सकती है। वहीं, ओले भी गिरने का अनुमान है।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव/मयंक

   

सम्बंधित खबर