राजू बिष्ट को दिखाए गए काले झंडे, लगे 'गो बैक का नारा'

उत्तर दिनाजपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। दार्जिलिंग से भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट को चुनाव प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है। बिष्ट को काले झंडे दिखाने के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 'गो बैक का नारा' भी लगाया। जिससे चोपड़ा विधानसभा के कच्चाकली इलाके में तनाव फैल गया।

शनिवार को राजू बिष्ट पहली बार चोपड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने गए। इस दिन वह कच्चाकली बाजार इलाके में कालीमंदिर में पूजा करने के बाद दासपाड़ा के लिए रवाना हुए। चुआगाड़ी चौरंगी मोड़ इलाके में राजू बिष्ट को विरोध का सामना करना पड़ा। बिष्ट को काले झंडे दिखाए गए। इसके साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 'गो बैक का नारा' भी लगाया। जिससे तनाव का माहौल बन गया। हालांकि चुनाव प्रचार को देखते हुए पहले से इलाके में पुलिस और केंद्रीय बल तैनात थे। जिस वजह को पुलिस ने प्रदर्शकारियों को तुरंत काबू कर लिया।

तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतिरंजन घोष ने कहा कि राजू बिष्ट पिछले पांच वर्षों के दौरान क्षेत्र में नहीं देखे गए। वहीं, राजू बिष्ट ने कोई विकास कार्य भी नहीं किया है। इसी कारण इलाके के लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी किया। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर