राजगढ़ः युवक के कब्जे से 315 बोर का कट्टा सहित जिंदा कारतूस जब्त

राजगढ़, 6 अप्रैल (हि.स.)। कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पाटड़ीकला जोड़ के समीप लगाए गए चैकिंग पाइंट से युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त किया। जिसकी कीमत पांच हजार 200 रुपए बताई गई है। पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम पाटड़ीकला जोड़ पर लगाए गए चैकिंग पाइंट से पन्नालाल उर्फ पवन (35)पुत्र भंवरलाल तंवर निवासी देहरीनाथ को पकड़ा और उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया, जिसकी कीमत पांच हजार 200 रुपए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा

   

सम्बंधित खबर