जबलपुर: तहसीलदार कार्यालय में लोकायुक्त ने दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा

जबलपुर , 8 अप्रैल (हि.स.)। लोकायुक्त टीम ने गोरखपुर तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ दो कर्मचारियों को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जाता है कि यह रिश्वत प्लाट के नामांतरण कराने को लेकर मांगी जा रही थी। शिकायतकर्ता सच्चिदानंद गिरी गोस्वामी ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू को शिकायत की थी की उनकी सास के प्लाट का नामांतरण होना था परंतु उसके एवज में कर्मचारियों द्वारा रूपयों की मांग की गई थी। जब रुपए नहीं दिए गए तो कर्मचारियों ने गलत रिपोर्ट की बात की थी। इसके बाद कर्मचारियों ने दुरुस्त करने के लिए नामांतरण केस में 10 हजार की मांग की थी।

इस मामले की शिकायत आवेदक ने 3 अप्रैल को लोकायुक्त एसपी जबलपुर में की थी। इसके बाद गठित टीम ने रिश्वत लेते हुए दो कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद तहसील में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। वही बताया जा रहा है कि इन दोनों बाबुओं का व्यवहार भी चर्चा का विषय रहा है। आरोपितों के नाम ऋषि पांडे एवं अशोक रजक है। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी नीतूत्रिपाठी, इंस्पेक्टर मंजूकिरण,इंस्पेक्टर स्वप्निलदास, इंस्पेक्टर कमलसिंह, सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। आरोपित को पकड़ने के बाद लोकायुक्त ने विस्तृत जांच प्रारंभ कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

   

सम्बंधित खबर