भोपाल: मण्डल रेल चिकित्सालय में हुआ विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

भोपाल, 8 अप्रैल (हि.स.)। प्रत्येक वर्ष 07 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थय के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर सोमवार को मण्डल रेल चिकित्सालय भोपाल में विश्व स्वास्थय दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा द्वारा उपस्थित लोगों को स्वास्थय जागरूकता के संबंध में बताया गया। सभी लोगों को अपने जीवन में पौष्टिक आहार का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया गया एवं सभी लोगों को स्वास्थ्य उनका स्वयं का अधिकार है, के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रचना श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित लोगों को जनरल हेल्थ के संबंध में, वरि.मं. चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रुति मेंढेकर द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में एवं वरि.मं. चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज माहेश्वरी द्वारा डायबिटीज एवं जनरल हेल्थ के संबंध में जागरूक किया गया। इस वर्ष विश्व स्वास्थय दिवस की थीम My Health, My Right मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर