तृणमूल के दो गुटों में झड़प, गोलीबारी से इलाके में दहशत

खड़ग्राम, 01 मई (हि.स.)। मुर्शिदाबाद जिले के दियारा मल्लिकपुर गांव में तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान फायरिंग की गई जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार को इलाके में तृणमूल कांग्रेस की क्षेत्रीय अध्यक्ष और ग्राम पंचायत समिति सदस्य जीता खातून और उनके समर्थकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इस हद तक बढ़ गया कि मारपीट की स्थिति बन गई। आरोप है कि झड़प के बीच एक युवक ने पिस्तौल निकाली और ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी। इस घटना पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है।

घटना के बारे में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने तृणमूल के क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्तमस कबीर पर हमले का आरोप लगाया है। हालांकि तृणमूल नेतृत्व ने गोलीबारी की घटना से इनकार करते हुए घटना को पारिवारिक विवाद बताया है। खड़ग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर