चोरी करने के तीन आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 01 मई (हि.स.)। शहर कोतवाली पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान, नकदी व चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपितों में से एक के खिलाफ दिल्ली में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक गंगा विहार कॉलोनी निवासी राकेश शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कमरे का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने के सम्बन्ध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं दूसरी ओर गंगोत्री विहार भूपतवाला निवासी सीताराम ने घर की अलमारी का ताला तोड़कर नकदी चोरी करने के संबंध में तथा नई बस्ती खडखडी निवासी अनिता साहू ने बातों में बहला फुसलाकर धोखे से कान के टॉप्स चोरी करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था।

चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये एसएसपी ने पुलिस टीम का गठन किया था। गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबिर की सूचना पर हिल बाईपास मंसा देवी मार्ग के पास से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपितों के पास से ढाई हजार नकद, 01 जोड़ी टॉप्स, चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पूरन उर्फ पूनिया पुत्र मोहन निवासी झुग्गी नव 44, एलआईसी मार्केट के पास, सुल्तानपुरी, दिल्ली, लाला राम पुत्र गंगा राम निवासी बी 5-51 सुल्तानपुरी, दिल्ली व चुन्नी लाल उर्फ चूनिया पुत्र हीरा लाल निवासी 156- 157 अचारपूरा अरवलिया थाना गांधीनगर जिला भोपाल मप्र बताया। पकड़े गए आरोपित लाला राम के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में दस मुकदमें दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर