संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, परिजनों ने हाइवे जामकर किया प्रदर्शन

कठुआ 10 मई (हि.स.)। कठुआ जिले में दयालाचक छलां मार्ग पर स्थित पक्का कोठा गांव में बीआरओ की सड़क विस्तारिकारण परियोजना में अस्थाई तौर पर काम करने वाले चौकीदार की बीते रात ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी सूखू चक के रूप में हुई है।

बीआरओ में चौकीदार के तौर पर कार्यरत युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में डियूटी के दौरान हुई मौत के बाद गुस्साए परिवार वालों ने शव को लोंडी मोड के समीप जम्मू-पठानकोट हाइवे पर रखकर जाम कर दिया और उसकी हत्यारों को गिरफ्तार करने मांग की। घटना की सूचना मिलने के बाद हीरानगर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर उपजिला अस्पताल हीरानगर में स्थानांतरित किया और जांच को शुरू कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने के गरीब गंभीर आरोप लगाते हुए कठुआ पुलिस से मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए और जिन लोगों ने हत्या की है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हादसा बीआरओ की लापरवाही से हुआ है और मृतक युवक गरीब परिवार से है इसलिए उसके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए। रमन कुमार नामक एक युवक ने बताया मृतक बीआरओ के पक्के कोठी स्थित एक पलांट में चौकीदार के तौर पर कार्यरत था। वही ड्यूटी के दौरान रात को 11ः00 बजे तक उसका फोन स्विच ऑन था लेकिन 11ः00 बजे के बाद उसका फोन बंद हो गया। सुबह तक जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया। जिसके बाद युवक का शव मिला।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर