भाजपा सरकार ने बंगाल को उसके अधिकारों से वंचित किया है - अभिषेक बनर्जी

कोलकाता, 11 मई (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों से पश्चिम बंगाल को जानबूझकर वंचित रखा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र में एक अच्छी सरकार स्थापित की जाए। हावड़ा जिले के उलुबेरिया में एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए, बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को लोकसभा चुनाव के दौरान उचित बटन दबाकर भाजपा को उचित जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा, केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों से पश्चिम बंगाल के लोगों को वंचित रखा है। केंद्र ने राज्य को 100 दिन के काम और आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत बकाया भुगतान करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, लोगों को चुनाव के दौरान उचित बटन दबाकर केंद्र में इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। यह निश्चित है कि इंडिया ब्लॉक नई सरकार बनाएगा और राज्य के सभी लंबित बकाये का भुगतान किया जाएगा। बस समय की बात है कि केंद्र में नई सरकार बनेगी और पश्चिम बंगाल की जनता इसमें निर्णायक भूमिका निभाएगी।''''

संदेशखाली घटना के संबंध में उन्होंने जोर देकर कहा कि अब यह साबित हो गया है कि भाजपा द्वारा किए गए दावे हास्यास्पद थे। उन्होंने कहा, संदेशखाली के एक भाजपा नेता ने कहा था कि भाजपा ने संदेशखाली की महिलाओं को यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगाने के लिए पैसे दिए थे। भाजपा ने न केवल पश्चिम बंगाल को बदनाम किया है बल्कि महिलाओं की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा, हम दिल्ली या बाहरी लोगों के सामने झुकेंगे नहीं। चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर