नगर पालिका के खिलाफ शिकायतें, ट्रेडर्स एसोसिएशन ने किया कारोबार बंद का आह्वान

कूचबिहार, 12 मई (हि.स.)। कूचबिहार नगर पालिका के खिलाफ शिकायतों को देखते हुए ट्रेडर्स एसोसिएशन 17 मई को कूचबिहार में 24 घंटे के कारोबार बंद का आह्वान किया है। इस बारे में रविवार को एसोसिएशन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मोतीलाल जैन के अनुसार, समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका को ज्ञापन दिया गया लेकिन नगर पालिका ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। इसलिए वे कारोबार बंद कर आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा।

सूत्रों के अनुसार, यह बिजनेस बैन मुख्य रूप से सात मांगों को सामने रखकर बुलाया गया है। इनमें नगरपालिका भूमि का नाम परिवर्तन, नए दिशा-निर्देशों को वापस लेना, बाजार सुधार, बढ़ी हुई ट्रेड लाइसेंस फीस में कमी आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर